HomeQus & AnswerTally Prime Online Test: 100 Most Important Accounting Questions & Answers

Tally Prime Online Test: 100 Most Important Accounting Questions & Answers

Rate this post

Tally Prime Online Test: 100 Most Important Accounting Questions & Answers

Tally Prime दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय अकाउंटिंग और बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है। चाहे आप किसी टैली कोर्स की तैयारी कर रहे हों, जॉब इंटरव्यू दे रहे हों, या स्वयं का अभ्यास कर रहे हों, यह Tally Prime Online Test Questions का संग्रह आपके लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। यहाँ हम Tally Accounting, GST, वाउचर एंट्री और इन्वेंट्री से संबंधित 100 सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्नों (Most Asked Questions) और उनके सटीक उत्तर प्रस्तुत कर रहे हैं |

Tally Prime Online Test 100 Most Important Accounting Questions & Answers VedantSri
Tally Prime Online Test 100 Most Important Accounting Questions & Answers VedantSri

Tally Prime Basics & Company Creation (Q1 to Q20)

Fundamentals and Setup

Q1. Tally Prime में कंपनी क्रिएट (Create) करने की शॉर्टकट की क्या है?
A1. Alt + K (गेटवे ऑफ टैली से) या फिर Company Info मेनू से Create Company चुनें।

Q2. Tally में कंपनी की मेमोरी (Company Memory) क्या होती है?
A2. यह टैली के डेटा का बैकअप फाइल है, जिसका एक्सटेंशन .tci होता है।

Q3. एक ही Tally सॉफ्टवेयर में हम कितनी कंपनियां बना सकते हैं?
A3. असंख्य (Unlimited)। आप जितनी चाहें उतनी कंपनियां बना और मैनेज कर सकते हैं।

Q4. Tally में कंपनी डिलीट करने की शॉर्टकट क्या है?
A4. Alt + D

Q5. किसी एक्सिस्टिंग कंपनी के डेटा को रिस्टोर (Restore) कैसे करते हैं?
A5. गेटवे ऑफ टैली में Data के अंदर ‘Restore’ के ऑप्शन पर जाकर बैकअप फाइल (.tci) सिलेक्ट करें।

Q6. Tally Prime में कंपनी का फाइनेंशियल ईयर (Financial Year) कहाँ से चेंज करते हैं?
A6. F11: कंपनी फीचर्स (Company Features) या कंपनी क्रिएशन के दौरान।

Q7. F11 की (Function Key 11) का मुख्य कार्य क्या है?
A7. कंपनी की बेसिक और एडवांस्ड फीचर्स को एनेबल या डिसेबल करना।

Q8. F12 (कॉन्फ़िगर) की का मुख्य कार्य क्या है?
A8. वाउचर एंट्री, रिपोर्ट्स और डिस्प्ले से संबंधित सेटिंग्स को कस्टमाइज करना।

Q9. Tally में ‘ऑडिट लीडर’ (Audit Ledger) क्या होता है?
A9. यह एक स्पेशल लीडर है जो किसी भी वाउचर में हुए बदलाव का पूरा रिकॉर्ड रखता है।

Q10. Tally में ‘सेल्फ बैलेंस्ड लीडर’ कौन सा होता है?
A10. कैश (Cash) लीडर। यह स्वचालित रूप से कैश अकाउंट बनाता है।

ADCA Course Fees, Duration, Scope, Syllabus, Admission, Institutes & Jobs in Varanasi

Q11. Tally Prime में ‘मास्टर’ (Master) क्या होता है? उदाहरण दें।
A11. वे बेसिक रिकॉर्ड जिनके अंतर्गत लेन-देन दर्ज किए जाते हैं। जैसे- लीडर, स्टॉक आइटम, गोदाम।

Q12. ग्रुप (Group) और लीडर (Ledger) में क्या अंतर है?
A12. ग्रुप, लीडरों का समूह होता है जो अकाउंटिंग हेड्स (जैसे Current Assets) को दर्शाता है। लीडर एक विशिष्ट खाता (जैसे ABC Traders) होता है जिसे किसी ग्रुप के अंतर्गत बनाया जाता है।

Q13. ‘प्राइमरी ग्रुप’ और ‘सब-ग्रुप’ क्या है?
A13. प्राइमरी ग्रुप (जैसे Capital Account) पहले से डिफाइन्ड होते हैं। इनके अंदर बनाए गए नए ग्रुप सब-ग्रुप कहलाते हैं।

Q14. Tally में प्री-डिफाइंड लीडर कौन से हैं?
A14. कैश (Cash), प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट (Profit & Loss A/c), कैपिटल अकाउंट (Capital Account)।

Q15. Tally में कितने प्रकार के वाउचर (Voucher) होते हैं?
A15. मुख्य रूप से कंट्रा (Contra), पेमेंट (Payment), रिसीप्ट (Receipt), सेल्स (Sales), पर्चेज (Purchase), जर्नल (Journal), क्रेडिट नोट (Credit Note), डेबिट नोट (Debit Note)

Q16. डिफॉल्ट रूप से Tally में कौन-कौन से वाउचर टाइप्स एक्टिवेट रहते हैं?
A16. कंट्रा, पेमेंट, रिसीप्ट और जर्नल।

Q17. सेल्स वाउचर (F8) का अकाउंटिंग इफेक्ट क्या होता है?
A17. आय (Income) बढ़ती है और स्टॉक (Stock) घटता है।
इनकमिंग: डेबिट (Debtor/Cash) | आउटगोइंग: क्रेडिट (Sales Account & Stock)

Q18. पर्चेज वाउचर (F9) का अकाउंटिंग इफेक्ट क्या होता है?
A18. खर्च (Expense) बढ़ता है और स्टॉक (Stock) बढ़ता है।
इनकमिंग: डेबिट (Purchase Account & Stock) | आउटगोइंग: क्रेडिट (Creditor/Cash)

Q19. रिसीप्ट वाउचर (F6) किस लिए प्रयोग होता है?
A19. कैश या बैंक में पैसा आने (Receipt) के लिए। जैसे- ग्राहक से पेमेंट प्राप्ति।

Q20. पेमेंट वाउचर (F5) किस लिए प्रयोग होता है?
A20. कैश या बैंक से पैसा निकलने (Payment) के लिए। जैसे- क्रेडिटर को भुगतान।

Tally Prime Online Test 100 Most Important Accounting Questions & Answers VedantSri
Tally Prime Online Test 100 Most Important Accounting Questions & Answers VedantSri

Voucher Entry & Accounting in Tally (Q21 to Q40)

Practical Voucher Scenarios

Q21. बैंक से नकद निकालने (Cash Withdrawal) के लिए किस वाउचर का उपयोग करेंगे?
A21. कंट्रा वाउचर (F4)

Q22. बैंक में नकद जमा करने (Cash Deposit) के लिए किस वाउचर का उपयोग करेंगे?
A22. कंट्रा वाउचर (F4)

Q23. गैर-नकद लेन-देन (Non-Cash Transaction) जैसे डूबत ऋण लिखना, के लिए किस वाउचर का प्रयोग करते हैं?
A23. जर्नल वाउचर (F7)

Q24. सेल्स रिटर्न (बिक्री वापसी) के लिए किस वाउचर का प्रयोग करते हैं?
A24. क्रेडिट नोट वाउचर (Ctrl+F8)

Q25. पर्चेज रिटर्न (खरीदी वापसी) के लिए किस वाउचर का प्रयोग करते हैं?
A25. डेबिट नोट वाउचर (Ctrl+F9)

Q26. आप Tally में ‘सैलरी पेमेंट’ किस वाउचर के द्वारा एंटर करेंगे?
A26. पेमेंट वाउचर (F5) – डेबिट: सैलरी अकाउंट, क्रेडिट: कैश/बैंक।

Q27. एक सप्लायर को चेक से भुगतान किस वाउचर में एंटर करेंगे?
A27. पेमेंट वाउचर (F5)।

Q28. Tally में ‘एडजस्टमेंट एंट्री’ (Adjustment Entry) किस वाउचर में की जाती है?
A28. जर्नल वाउचर (F7) में।

Q29. किसी फिक्स्ड एसेट (जैसे कंप्यूटर) की खरीदारी किस वाउचर में दर्ज करेंगे?
A29. पेमेंट वाउचर (F5) या जर्नल वाउचर (F7) अगर क्रेडिट पर खरीदा है।

Q30. ‘मेमोरैंडम वाउचर’ (Memorandum Voucher) का क्या उपयोग है?
A30. अस्थायी लेनदेन रिकॉर्ड करने के लिए, जिसका अकाउंटिंग इफेक्ट नहीं होता। बाद में इसे रेगुलर वाउचर में बदला जा सकता है।

Top 3 Computer Diploma Courses, 6 Months of Computer Diploma, After 12th Pass Out Computer Courses

Q31. ‘रिवर्सल वाउचर’ (Reversal Voucher) क्या है?
A31. यह पहले से पोस्ट किए गए वाउचर को रिवर्स (उल्टा) कर देता है, यानि उसका प्रभाव खत्म कर देता है।

Q32. वाउचर एंट्री करते समय ‘एडवांस्ड कॉन्फ़िगरेशन’ (F12) में ‘यूज प्रीवियस डेट’ ऑप्शन का क्या मतलब है?
A32. यह ऑप्शन ऑन करने पर, अगला वाउचर पिछले वाउचर की डेट से शुरू होगा।

Q33. Tally में किसी वाउचर को मॉडिफाई (Modify) कैसे करते हैं?
A33. डिस्प्ले > डे वाइज बुक (Day Book) में जाकर वाउचर पर एंटर दबाएं, बदलाव करके ‘Yes’ सेव करें।

Q34. Tally में किसी पोस्टेड वाउचर को डिलीट कैसे करते हैं?
A34. डे बुक में वाउचर पर जाकर Alt + D दबाएं। (हां, कहें)

Q35. Tally में एक ही वाउचर में मल्टीपल डेबिट और मल्टीपल क्रेडिट एंट्री कैसे करें?
A35. वाउचर एंट्री स्क्रीन में F12 > ‘एलो मल्टी एड्रेस फॉर डेबिट/क्रेडिट’ को Yes कर दें।

Q36. ‘सस्पेंस अकाउंट’ (Suspense Account) का प्रयोग कब करते हैं?
A36. जब डबल एंट्री सिस्टम में डेबिट और क्रेडिट का योग बराबर न हो (अस्थायी समाधान के लिए)।

Q37. ‘आईओयू अकाउंट’ (IOU Account) क्या है?
A37. यह एक प्रकार का पर्सनल लोन अकाउंट है, जब कर्मचारी कंपनी से पैसा उधार लेता है।

Q38. Tally में ‘पेरोल वाउचर’ कैसे एंटर करते हैं?
A38. आमतौर पर पेमेंट वाउचर (F5) का उपयोग करके या पेरोल मॉड्यूल को एक्टिवेट करके।

Q39. ‘कंपाउंड एंट्री’ (Compound Entry) क्या है?
A39. एक ही जर्नल एंट्री में एक से अधिक डेबिट या एक से अधिक क्रेडिखाते शामिल होना।

Q40. वाउचर नंबर मैनुअल डालने के लिए क्या करें?
A40. F12 कॉन्फ़िगरेशन में ‘यूज ऑटोमैटिक वाउचर नंबरिंग’ को ‘No’ कर दें।


GST in Tally Prime (Q41 to Q60)

Goods and Services Tax

Q41. Tally Prime में GST एक्टिवेट कैसे करते हैं?
A41. F11: कंपनी फीचर्स > ‘एलो गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST)’ को Yes करें, फिर फिर से F11 दबाकर डिटेल्स भरें।

Q42. ‘GST ड्यूटी इंफॉर्मेशन’ कॉलम वाउचर में कैसे दिखाएं?
A42. वाउचर एंट्री स्क्रीन में F12 > ‘एलो GST ड्यूटी इंफॉर्मेशन’ को Yes करें।

Q43. GST रिज़ीम (GST Regime) में ‘रेगुलर’ और ‘कंपोजीशन’ में क्या अंतर है?
A43. रेगुलर स्कीम में पूरा GST लागू होता है और ITC क्लेम किया जा सकता है। कंपोजीशन स्कीम में एक फिक्स्ड रेट से टैक्स देना होता है और ITC नहीं मिलता।

Q44. GSTR-1 और GSTR-3B में क्या अंतर है?
A44. GSTR-1 आउटवर्ड सप्लाय/सेल्स का विस्तृत विवरण है। GSTR-3B एक सारांश रिटर्न है जिसमें टैक्स देयता और ITC क्लेम दर्ज करते हैं।

Q45. Tally से GSTR-1 कैसे निकालते हैं?
A45. GST रिपोर्ट्स > GSTR-1 > एक्सपोर्ट करें या JSON फाइल जनरेट करें।

Q46. ‘इनवर्स चार्ज मैकेनिज्म’ (Reverse Charge Mechanism – RCM) का एंट्री Tally में कैसे करें?
A46. पर्चेज वाउचर में, GST ड्यूटी इंफॉर्मेशन कॉलम में ‘अप्लाई RCM’ को Yes सेलेक्ट करें।

Q47. Tally में GST रेट (HSN/SAC कोड) कहाँ से सेट करते हैं?
A47. स्टॉक आइटम मास्टर बनाते समय या एडिट करते समय, ‘टैक्स इनफॉर्मेशन’ टैब में।

Q48. Tally में ‘GST क्लासिफिकेशन’ क्या है?
A48. यह बताता है कि सामान या सेवा पर कौन सी GST दर (CGST+SGST या IGST) लागू होगी।

Q49. इंट्रास्टेट और इंटरस्टेट ट्रांजैक्शन में GST का ट्रीटमेंट क्या है?
A49. इंट्रास्टेट (एक ही राज्य) में CGST+SGST लगता है। इंटरस्टेट (अलग-अलग राज्य) में IGST लगता है।

Q50. Tally में GST टैक्स लायबिलिटी (Tax Liability) की रिपोर्ट कहाँ देख सकते हैं?
A50. डिस्प्ले > GST रिपोर्ट्स > GST टैक्स लायबिलिटी

DFA Course Fees, Syllabus, Duration, Scope, Jobs, and Institute in Varanasi

Q51. ‘GST इनपुट क्रेडिट सेट ऑफ’ (Input Credit Set Off) क्या है?
A51. खरीद पर चुकाए गए GST (Input Tax) को बिक्री पर देय GST (Output Tax) से कम करने की प्रक्रिया।

Q52. Tally में GST रिफंड (Refund) का एंट्री कैसे करें?
A52. एक बैंक रिसीप्ट वाउचर बनाएं और लीडर के रूप में ‘GST रिफंड रिसीवेबल’ का चयन करें।

Q53. ‘टाइम ऑफ सप्लाय’ (Time of Supply) से क्या तात्पर्य है?
A53. वह समय जब GST देनदारी बनती है। आमतौर पर इनवॉइस जारी करने या पेमेंट रिसीव करने की तारीख, जो भी पहले हो।

Q54. Tally में E-Way बिल (E-Way Bill) जनरेट कर सकते हैं?
A54. हाँ, Tally Prime में E-Way बिल जनरेशन की सुविधा है (इंटरनेट कनेक्शन जरूरी)।

Q55. Tally में ‘GST एक्सपेंज रिटर्न’ क्या है?
A55. यह एक रिपोर्ट है जो GST पोर्टल पर रिटर्न भरने के लिए तैयार डेटा दिखाती है।

Q56. Tally में ‘GST कंपोजीशन डीलर’ के लिए सेटिंग कैसे करें?
A56. F11: कंपनी फीचर्स > GST डिटेल्स > ‘टैक्स पेयर टाइप’ में ‘कंपोजीशन’ सेलेक्ट करें।

Q57. Tally में ‘HSN कोड वाइज सारांश’ (HSN Wise Summary) रिपोर्ट कैसे देखें?
A57. डिस्प्ले > GST रिपोर्ट्स > HSN विज सारांश।

Q58. क्या Tally में GST ऑडिट ट्रैल (Audit Trail) देख सकते हैं?
A58. हाँ, ‘एडिट लीडर’ की मदद से।

Q59. ‘GST टीडीएस’ (GST TDS) का एंट्री Tally में कैसे करें?
A59. पेमेंट वाउचर में, GST ड्यूटी इंफॉर्मेशन कॉलम में TDS कटौती का विवरण भरें।

Q60. Tally में GST रिटर्न फाइलिंग के लिए डेटा कैसे एक्सपोर्ट करें?
A60. जरूरत के अनुसार GSTR-1, GSTR-3B आदि रिपोर्ट्स में जाकर ‘एक्सपोर्ट’ या ‘JSON फाइल जनरेट’ का ऑप्शन चुनें।

O Level Computer Course, Duration, Best Top 10 Syllabus, Fees, Scope, Institutes & Job Near Me


Inventory & Stock Management (Q61 to Q80)

Stock and Godown

Q61. Tally में इन्वेंट्री फीचर्स (Inventory Features) कैसे एक्टिवेट करते हैं?
A61. F11: कंपनी फीचर्स > ‘इन्वेंट्री (स्टॉक) का रखरखाव’ को Yes करें।

Q62. ‘स्टॉक आइटम’ (Stock Item) और ‘स्टॉक ग्रुप’ (Stock Group) में क्या अंतर है?
A62. स्टॉक आइटम एक विशिष्ट वस्तु (जैसे- Dell Laptop Model X) है। स्टॉक ग्रुप समान प्रकार के आइटम्स का समूह (जैसे- Laptops) है।

Q63. Tally में गोदाम (Godown) क्या है और क्यों जरूरी है?
A63. स्टॉक रखने का भौतिक स्थान। यह बताता है कि कौन सा माल किस गोदाम में है।

Q64. ‘बैच-वाइज डिटेल्स’ (Batch-wise Details) क्या है? कब यूज करते हैं?
A64. जब एक ही आइटम के अलग-अलग बैच (लॉट) अलग-अलग रेट या एक्सपायरी डेट पर खरीदे गए हों। जैसे- दवाईयां।

Q65. Tally में ‘एडजस्टमेंट नोट’ (Stock Adjustment) किस लिए प्रयोग करते हैं?
A65. स्टॉक में हुई कमी (शॉर्टेज) या बिना खरीद-बिक्री के हुए स्टॉक के बढ़ने की एंट्री के लिए।

Q66. ‘फिफो (FIFO)’ और ‘लिफो (LIFO)’ क्या है? Tally कौन सा मेथड फॉलो करता है?
A66. FIFO: पहले आया, पहले गया। LIFO: बाद में आया, पहले गया। Tally डिफॉल्ट रूप से FIFO मेथड फॉलो करता है।

Q67. Tally में ‘फिजिकल स्टॉक’ (Physical Stock) और ‘बुक स्टॉक’ (Book Stock) का कंपेरिजन कैसे करते हैं?
A67. इन्वेंट्री बुक्स > स्टॉक समरी > Alt+F5 (फिजिकल स्टॉक) दबाकर।

Q68. ‘स्टॉक ट्रांसफर’ (Stock Transfer) जर्नल क्या है?
A68. एक गोदाम से दूसरे गोदाम में माल ट्रांसफर करने के लिए यूज किया जाता है।

Q69. Tally में ‘प्राइस लिस्ट’ (Price List) कैसे सेट करते हैं?
A69. अकाउंट्स मास्टर > प्राइस लिस्ट > Create।

Q70. ‘इन्वेंट्री वैल्यूएशन’ (Inventory Valuation) की रिपोर्ट कहाँ मिलती है?
A70. इन्वेंट्री बुक्स > स्टॉक समरी > कॉलम वैल्यूएशन पर।

MS Office Course Fees, Duration, Scope, Syllabus, Admission, Institutes & Jobs in Varanasi

Q71. Tally में ‘सर्विस आइटम’ (Service Item) कैसे बनाते हैं?
A71. स्टॉक आइटम बनाते समय, ‘स्टॉक आइटम टाइप’ में ‘सर्विस’ सेलेक्ट करें।

Q72. ‘बिल ऑफ मटीरियल (BOM)’ क्या है? Tally में इसे कैसे बनाते हैं?
A72. यह किसी फिनिश्ड प्रोडक्ट को बनाने के लिए जरूरी रॉ मटीरियल की सूची है। इन्वेंट्री मास्टर में BOM बनाया जाता है।

Q73. Tally में ‘आर्डर प्रोसेसिंग’ (Order Processing) कैसे करते हैं?
A73. स्टॉक जर्नल या अलग से आर्डर मॉड्यूल (अगर एक्टिवेट किया हो) के जरिए।

Q74. ‘नोट ऑफ चार्ज’ (Note of Charge) क्या है?
A74. यह एक डॉक्यूमेंट है जो सिक्योरिटी के रूप में गिरवी रखे स्टॉक की जानकारी देता है।

Q75. Tally में ‘कॉस्ट सेंटर’ और ‘कॉस्ट कैटेगरी’ क्या है?
A75. कॉस्ट सेंटर व्यय के विभाग (जैसे- मार्केटिंग, प्रोडक्शन) हैं। कॉस्ट कैटेगरी ट्रांजैक्शन के प्रकार (जैसे- मटीरियल, लेबर) हैं।

Q76. ‘डिपॉजिटरी सिस्टम’ (Depository System) क्या है?
A76. डीमैटरियलाइज्ड सिक्योरिटीज (शेयर) को मैनेज करने की सुविधा।

Q77. Tally में ‘बैंक रिकन्सिलिएशन’ (Bank Reconciliation) कैसे करते हैं?
A77. अकाउंट्स बुक्स > कैश/बैंक बुक्स > बैंक लीडर चुनें > Alt+F6 (रिकन्सिल) दबाएं।

Q78. Tally में ‘ज़ीरो वैल्यू एंट्री’ (Zero Value Entry) कैसे करें?
A78. वाउचर एंट्री में रकम ‘0’ डालकर। अक्सर मेमोरैंडम वाउचर के लिए।

Q79. ‘चेक रजिस्टर’ (Cheque Register) की रिपोर्ट कहाँ मिलती है?
A79. अकाउंट्स बुक्स > बैंक बुक्स > चेक रजिस्टर।

Q80. Tally में ‘बजट’ (Budget) कैसे सेट और कंट्रोल करते हैं?
A80. अकाउंट्स इनफॉर्मेशन > बजट > Create। रिपोर्ट: डिस्प्ले > एक्सपेंज रिपोर्ट्स > बजट ओवरव्यू।

DIT Course Details, Fees, Duration, Scope, Syllabus, Admission, Institutes & Jobs


Reports & Shortcuts (Q81 to Q100)

Final Accounts & Shortcuts

Q81. Tally में ‘बैलेंस शीट’ (Balance Sheet) कैसे देखते हैं?
A81. डिस्प्ले > बैलेंस शीट (या Alt+F1 गेटवे से)।

Q82. ‘प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट’ (Profit & Loss A/c) की रिपोर्ट कहाँ है?
A82. डिस्प्ले > प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट।

Q83. ‘ट्रायल बैलेंस’ (Trial Balance) कैसे चेक करें?
A83. डिस्प्ले > ट्रायल बैलेंस।

Q84. ‘कैश फ्लो स्टेटमेंट’ (Cash Flow Statement) कैसे जनरेट करें?
A84. डिस्प्ले > कैश/फंड फ्लो।

Q85. ‘रेशियो एनालिसिस’ (Ratio Analysis) की रिपोर्ट कहाँ है?
A85. डिस्प्ले > रेशियो एनालिसिस।

Q86. ‘स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट्स’ (Statement of Accounts) किसे कहते हैं?
A86. किसी विशिष्ट लीडर (जैसे किसी डेब्टर) की सभी ट्रांजैक्शन का सारांश।

Q87. Tally से ‘एक्सेल’ (Excel) में रिपोर्ट कैसे एक्सपोर्ट करें?
A87. रिपोर्ट में Alt+E (एक्सपोर्ट) दबाकर, फॉर्मेट के रूप में Excel चुनें।

Q88. कंपनी को बंद करने (Shut Company) की शॉर्टकट क्या है?
A88. Alt+F1 (गेटवे ऑफ टैली)।

Q89. Tally स्क्रीन से बाहर निकलने (Quit) की शॉर्टकट क्या है?
A89. Ctrl+Q

Q90. किसी भी मास्टर (लीडर, आइटम) को क्रिएट करने की शॉर्टकट क्या है?
A90. Alt+C (मास्टर क्रिएशन स्क्रीन में)।

Download VedantSri Android app
Download VedantSri Android app

Q91. मास्टर को एडिट (Edit) करने की शॉर्टकट क्या है?
A91. Alt+E

Q92. मास्टर को डिलीट (Delete) करने की शॉर्टकट क्या है?
A92. Alt+D

Q93. ‘कैलकुलेटर’ (Calculator) ओपन करने की शॉर्टकट क्या है?
A93. Ctrl+N या वाउचर एंट्री में बटन पर क्लिक करें।

Q94. Tally में ‘रिमाइंडर’ (Reminder) कैसे सेट करते हैं?
A94. डिस्प्ले > रिमाइंडर > Create।

Q95. ‘मल्टी-करेंसी’ (Multi-Currency) फीचर कैसे एक्टिवेट करते हैं?
A95. F11: कंपनी फीचर्स > ‘एलो मल्टी करेंसी’ को Yes करें।

Q96. Tally में ‘प्रिंटिंग’ (Printing) के लिए कौन सी की प्रयोग होती है?
A96. Alt+P (किसी भी रिपोर्ट या वाउचर को प्रिंट करने के लिए)।

Q97. ‘ऑडिट लीडर’ को एक्टिवेट कैसे करें?
A97. F11: कंपनी फीचर्स > स्टेट्युटरी एंड टैक्सेशन > ‘मेन्टेन ऑडिट लीडर’ को Yes करें।

Q98. Tally में ‘बैकअप’ (Backup) कैसे लेते हैं?
A98. F3: कंपनी इनफॉर्मेशन > बैकअप > डेस्टिनेशन फोल्डर चुनें।

Q99. ‘टैली वॉल्ट’ (Tally Vault) पासवर्ड क्या है?
A99. यह कंपनी डेटा को एन्क्रिप्ट करने और पासवर्ड से सुरक्षित रखने की सुविधा है।

Q100. Tally Prime की लेटेस्ट वर्जन क्या है? इसे कहाँ से डाउनलोड करें?
A100. वर्तमान में Tally Prime Release। इसे आधिकारिक वेबसाइट tallysolutions.com से डाउनलोड कर सकते हैं।

Important Link: –

VedantSri Sessional Reward Ceremony Toppers Students Image
VedantSri Sessional Reward Ceremony Toppers Students
3,541FansLike
11,858FollowersFollow
470FollowersFollow
94,700SubscribersSubscribe

Download This Course Syllabus in PDF

Call Now Button