Create Document in MS-Word
Create Document in MS-Word: इस प्रोजेक्ट को आप ऍमएस वर्ड के पूराने वर्शन जैसे की 2007,2010,2013,2016 वर्शन में भी बना सकते है, मगर हमने इस प्रोजेक्ट को ऍमएस वर्ड के 2019 वर्शन पर बनाया है|
यदि आप MsExcel Data Transfer Project को बनाना सीखना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाए
1-ऍम एस वर्ड को ओपन करें|
2-लेआउट मेनू से पेज की साइज़ A4 करें|
यदि आप MsWord Visiting Card Projectsको बनाना सीखना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाए

यदि आप MsWord Registration Form Projects को बनाना सीखना चाहते है तो इस लिंक पर जाए
3-लेआउट मेनू के Margin टूल से पेज का मार्जिन Narrow करें|

4-Design मेनू से Page का बॉर्डर सेलेक्ट करें|

5-इन्सर्ट Menu के Pages टूलबॉक्स द्वारा एक Cover Page इन्सर्ट करें तथा कवर पेज पर डॉक्यूमेंट का नाम तथा डॉक्यूमेंट से सम्बंधित एक शेप में तस्बीर इन्सर्ट कर लें|

6-अब नेक्स्ट पेज पर जाये यदि Next पेज न हो तो Ctrl + Enter प्रेस करें जिससे की नेक्स्ट पेज क्रिएट हो जायेगा जिसपर आप जाये|
7-दुसरे पेज का Heading ‘Content List’ टाइप करें|तथा Ctrl + Enter से तीसरे पेज को क्रिएट करके जाएँ|

8-तीसरे पेज पर =rand(50) कमांड द्वारा आटोमेटिक टेक्स्ट टाइप करें|

9-अब पेज का लेसन नेम टाइप करें|

10-लेसन नेम को सेलेक्ट कर Home मेनू के Styles टूलबॉक्स से Heading-1 का इफ़ेक्ट अप्लाई करें| Ctrl + E द्वारा सेण्टर व Ctrl+Shift+>द्वारा लेसन नेम का साइज़ 20 करें तथा Ctrl + B द्वारा बोल्ड इफ़ेक्ट दें|

11-अब पेज नंबर 2 जिसपर Content List का हैडिंग टाइप किया था|

12-व References मेनू के table of Contents टूलबॉक्स से Automatic Table -1 इन्सर्ट करें|

12-अब आप लेसन को सेलेक्ट करें व Ctrl + K प्रेस करें एक बॉक्स ओपन होगे जिसने Place in this Document आप्शन पर क्लिक करें तथा Top of the Document आप्शन सेलेक्ट करें व ओके कर दें|

13-अब पेज को F12 या Ctrl+S प्रेस करके जिस फॉर्मेट में चाहते है उसमे पेज को सेव करें|

MsWord Certificate Projects
यदि आप Create Document in MS-Wordप्रोजेक्ट को बनाना सीखना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाए
Read Also: MS Word Course Details, Fees, Duration, Scope, Syllabus, Admission, Institutes & Jobs
Important Links
1-VedantSri Official Website:- https://vedantsri.com
2-VedantSri Student Support Website:- https://www.vedantsri.net
3-Students Jobs Assist Website:- https://www.jobdo.in