(Last Updated On: December 1, 2021)

Create Document in Word

इस क्लास में हम जानेंगे की Create Document in Word कैसे तैयार करते है निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

  • MS Word Open करें |
  • Save करें |
  • Page की Formatting सेट करें|
  • Page पर कोई भी Cover Page फॉर्मेट को Insert मेनू के Pages टूलबॉक्स से इन्सर्ट करें|
  • मैंने Whisp नाम के Cover Page फॉर्मेट को इन्सर्ट किया | इसे कस्टमाइज करें|
  • Cover Page डॉक्यूमेंट से सम्बंधित कुछ पिक्चर इन्सर्ट करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करें|
  • शेप टूल एक Rounded Rectangle shape को 1.5×1.5 के साइज़ में ड्रा करें|
  • और राउंडेड कार्नर को थोडा कम कर लें|
Read Also :-  MsWord Home Menu Questions Answers
  • Format मेनू के Shape Fill से लाइट ब्लू कलर तथा Shape Effect के Preset आप्शन में Preset 4 को इस शेप पर अप्लाई करें|
  • अब Shape को क्लिक करके सेलेक्ट करें व Ctrl+Shift+Left Click से उसका डुप्लीकेट बनाये |
  • और निचे दिए गए पिक्चर के अनुसार और भी डुप्लीकेट बना लें|
  • अब सभी शेप में डॉक्यूमेंट से सम्बंधित इम्पोर्टेन्ट पिक्चर को इन शेप में इन्सर्ट करें|
  • अब Second Format मेनू के Crop Tool से फिल अप्लाई कीजिये प्रत्येक शेप पर|
  • सभी शेप को सेलेक्ट करके Group करें व 45 डिग्री रोटेट करें|
  • और निचे दिए गए इमेज के अनुसार एडजस्ट करें|
  • अब आप अगले पेज पर आये और Content List टाइप करें| और References मेनू के Table of Contents टूलबॉक्स के Add Text टूल से Level 1 अप्लाई करें| तथा Ctrl + E से अलाइन सेण्टर करें|
Read Also :-  Font Based Questions Answers
  • अब Design मेनू के Page Background टूलबॉक्स के Page Border टूल से कोई बॉर्डर सेलेक्ट करें तथा Apply to आप्शन से This Section – All Except First Page को सेलेक्ट करें व OK करें

Leave a Reply