यहाँ हम जानेंगे की TallyPRIME में GST कैसे Enable और Calculate करते है | निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|
सबसे पहले TallyPRIME में कोई Company क्रिएट करें जिसमे State जरूर डिफाइन कर्रे |
Enable GST in Tally PRIME By VedantSri Varanasi
अब जैसे ही कंपनी को Ctrl + A प्रेस करके Save करेंगे| आपके सामने Feature की सेटिंग Page ओपन होगा जिसका Shortcut Key F11 होता है इस पेज पर
Enable GST in TallyPRIME By VedantSri Varanasi
Taxation में Goods & Services Tax के सामने Yes पर एकबार Enter करें जिससे GST का सेटिंग पेज Open होगा|
Enable GST in Tally PRIME By VedantSri Varanasi
ऊपर GST का सेटिंग्स बना लेंगे और इसे भी Ctrl + A से Save करें|
अब Gateway of Tally से Voucher पर Click करें|
Enable GST in TallyPRIME By VedantSri Varanasi
और F9 प्रेस करके Purchase वाउचर में आ जाये |
Enable GST in TallyPRIME By VedantSri Varanasi
Purchase Voucher पर Invoice No और Date भरे उसके बाद Party A/c Name में जिससे भी Goods या Services उधार खरीद रहे है तो उसका Ledger अंडर ग्रुप Sundry Creditor में क्रिएट करेंगे
Enable GST in Tally PRIME By VedantSri Varanasi
और Sundry Creditor का भी State व GST No जरूर टाइप करें व सेव कर दें|
Purchase Ledger में Purchase A/c का Ledger अंडरग्रुप Purchase Account में क्रिएट करें|
अब आप Name of Item में जो गुड्स या सर्विस खरीद रहे है उसका Stock क्रिएट करें| जिसके लिए Alt + C प्रेस करें|
और Stock क्रिएट करते समय Set/Alter GST Details को YES करें व इंटर करें|
Enable GST in TallyPRIME By VedantSri Varanasi
Enter करते ही आपके सामने GST का एक पेज open होगा जिसमे इस Stock GST percentage देना होगा Integrated Tax के सामने तथा Taxibility को Taxable पर सेट करें व सेव करें| और स्टॉक को भी सेव करें|
Enable GST in Tally PRIME By VedantSri Varanasi
अब स्टॉक का Quantity, रेट टाइप करें व इसी तरह सरे स्टॉक की एंट्री करने के बाद टोटल sum के निचे आयेंगे| और CGST का Ledger क्रिएट करेंगे Under Group ड्यूटी & टैक्सेज के अंतर्गत, Type of Duty में GST सेलेक्ट करें, Tax Type में Central Tax सेलेक्ट करें व सेव करें|
और इसी तरह से SGST का क्रिएट करेंगे Under Group ड्यूटी & टैक्सेज के अंतर्गत, Type of Duty में GST सेलेक्ट करें, Tax Type में State Tax सेलेक्ट करें व सेव करें|
Enable GST in Tally PRIME By VedantSri Varanasi
अब आप Purchase Voucher पर CGST व SGST कैलकुलेट होते हुए देख सकते है|