Pivot Table का यूज़ Excel में करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें|
Pivot Table का Use Excel में किसी Range को Column Wise फ़िल्टर करने के लिए किया जाता है | उदहारण के लिए यदि आपने अलग-अलग 10 Column के डाटा में से किन्ही 5 या 6 Column के डाटा को ही फ़िल्टर करना चाहते है तो Pivot Tables से यह कार्य Spreadsheet पर आसानी से किया जा सकता है |
Pivot Table का Use समझने के लिए First of All एक्सेल शीट पर निचे दिए गए Example के तरह कोई डाटा टाइप करें|
निचे दिए गए Picture में मैंने Name, Jan Sale, Feb Sale, Mar Sale व Apr Sale के Check Box में क्लिक किया जिससे Pivot Chart पर सिर्फ यही सेलेक्ट कॉलम दिख रहे जिन्हें आप फ़िल्टर कर सकते है|
Use of Pivot Tables in MS Excel
तो इस प्रकार से आप Excel Spreadsheet पर Pivot Tables का Use कर सकते है |