Excel Salary Slip Project
Excel Salary Slip Project
Excel Salary Slip Project – एक्सेल में सैलरी स्लिप बनाने के के लिए आपको Excel में 2 Sheet लीजिये | Excel Salary Slip Project
पहले Sheet का नाम Salary Slip तथा दुसरे Sheet का नाम Database रखिये |
पहले Excel Sheet जिसका नाम Salary Slip रखा है उसमे निचे दिए गए Example के अनुसार एक Salary Slip का Format डिजाईन करें | Excel Salary Slip Project

अब Excel में दूसरा Sheet जिसका नाम Database है उसमे Database के Headline को डिफाइन करें| तथा उसकी Cells व Text की Formatting सेट करें| Example के लिए निचे दिए गए पिक्चर को देखें|

अब Database Sheet में Data Entry करने के लिए Form टूल का Use करेंगे | Form को Excel Menu में Add करने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करें| Excel Salary Slip Project
- किसी भी Menu पर Mouse का Right क्लिक करें
- Customize the Ribbon आप्शन पर क्लिक करें
- एक Window ओपन होगा जिसमे 2 सेक्शन दिखेंगे पहले सेक्शन को Choose Commands From तथा दुसरे सेक्शन को Customize the Ribbon कहते है
- Choose Commands From सेक्शन में Command not in the Ribbon सेलेक्ट रखेंगे जिससे वह टूल निचे दिखेंगे जो रिबन में नही है उनमे से Form को सर्च करके उसको क्लिक करके सेलेक्ट करेंगे| Excel Salary Slip Project
- अब Customize the Ribbon सेक्शन में Home पर क्लिक करेंगे व निचे New Group बटन पर क्लिक करेंगे
- उसके बाद Rename बटन पर क्लिक करके ग्रुप का नाम Form टाइप करेंगे|
- और Add बटन पर क्लिक करेंगे जिससे Form बटन Group में Add हो जायेगे
- अंत में निचे दिए गए OK पर क्लिक करके आप Excel आ जाये जहाँ Home मेनू में Form नाम का नया टूलबॉक्स जिसमे फॉर्म नाम का एक टूल दिखेगा
Read Also :- Use of Pivot Table in Excel
इस फॉर्म Button को Database Sheet पर यूज़ करने के लिए सबसे पहले जो आपने Headline डिजाईन किया है उनपर कहीं भी क्लिक रखें व Form टूल पर क्लिक करें और OK करें| जिससे आपको निचे दिए गए Example के अनुसार एक फॉर्म ओपन होगा Excel Salary Slip Project

इस फॉर्म की मदद से आप Database में Data Entry करें|

डेटाबेस में Data Entry के बाद पहले Sheet Salary Slip में चलेंगे जहाँ Employee Name के आगे वाले सेल में Vlookup का Formula लिखेंगे| Excel Salary Slip Project
=IfError(Vlookup(स्लिप नंबर का सेल एड्रेस,Database शीट में हैडलाइन छोड़कर पूरा रेंज सेलेक्ट करें,Employee Name कॉलम का नंबरिंग,False),””)

ऊपर दिए गए Formula को एक-एक करके Salary Slip में इंटर करेंगे व फार्मूला में सिर्फ Column नंबर को टाइप करेंगे जिस कॉलम का डाटा आपको Salary Slip पर डिस्प्ले करनी है| Excel Salary Slip Project
सभी रेंज के लिए फार्मूला Type करने के बाद अब आप Salary Slip में Slip No टाइप करें जिससे Database में से सम्बंधित Slip No का डाटा salary Slip पर Display हो जायेगा|

Watch Excel Project Related Video Link Below
Video For Excel Data Entry Userform 2021: Excel UserForm Buttons Macros Project-1
Video For Excel Data Entry Userform 2021: Excel Userform Buttons Macros Project-2
Video For Excel Macros Search & Print: Excel Macros Search & Print Project
Video for Student Excel Entry Form: Excel Students Entry Form Macros Project-1
Video for Student Excel Entry Form: Excel Student Entry Form Macros Project-2
Video for Data Transfer in Excel: Excel Transfer Data Macros Project
Important link
Visit at – https://www.corelclass.com
Read Also it – https://msexcelclass.com/
Also, Read- Tally Course Fees, Duration, Scope, Syllabus, Admission, Institutes
Also Read – CCC Course Fees, Syllabus, Duration, Scope, Jobs, and Institute
Important Link – DFA Course Fees, Syllabus, Duration, Scope, Jobs, and Institute
Visit – https://mswordclass.com/